असलहों की आठ सौ से ज्यादा फाइलें गुम, खोजने के लिए होगी पूर्व कर्मियों की तैनाती

पांच हजार से अधिक असलहा लाइसेंस की फाइलें संदिग्ध मिलने के बाद डीएम इसकी जांच एसआइटी से कराने की संस्तुति शासन को कर चुके हैं।

Update: 2020-12-22 02:30 GMT

कानपुर। पांच हजार से अधिक असलहा लाइसेंस की फाइलें संदिग्ध मिलने के बाद डीएम इसकी जांच एसआइटी से कराने की संस्तुति शासन को कर चुके हैं, लेकिन अब एक और मामला सामने आया है। विभागीय सत्यापन में पाया गया है कि आठ सौ से अधिक असलहा फाइलें ऐसी भी हैं जो नहीं मिल रही हैं। अब उन्हें खोजने के लिए असलहा अनुभाग में तैनात पूर्व कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।

बिकरू में विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद विकास दुबे और उसके साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। अब इस मामले की एसआइटी जांच शुरू हुई तो कानपुर के असलहा अनुभाग में भी असलहा सत्यापन शुरू हुआ। इस सत्यापन में ही पता चला कि बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ। विकास दुबे और दिवंगत पूर्व मंत्री कमलरानी वरुण समेत 131 लोगों के असलहों के लाइसेंस की फाइलें गायब मिलीं। मामले में लिपिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।


हीफी 

Tags:    

Similar News