बड़ी कार्रवाई- आबकारी टीम ने भ्रमण कर 115 स्थानों पर की छापेमारी

जनपद के संदिग्ध ग्रामों/स्थानों पर 115 छापे मारे गये, जिसमें 8 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 114 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी।;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-05-29 16:37 GMT
बड़ी कार्रवाई- आबकारी टीम ने भ्रमण कर 115 स्थानों पर की छापेमारी
  • whatsapp icon

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी निर्देशानुसार लखनऊ आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के निर्देशन में 17 टीमों का जनपद में गठन किया गया। टीम द्वारा जनपद की 251 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई गंभीर अनियमितता नहीं पायी गयी। जनपद के संदिग्ध ग्रामों/स्थानों पर 115 छापे मारे गये, जिसमें 8 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 114 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी।


अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, गृह (पुलिस) अनुभाग-3 के पत्र संख्या 830पी/छः-उ0-3-21-127पी/2021/लखनऊ/दिनांक 2 मई 2021 द्वारा दिये निर्देश के क्रम में जनपद लखनऊ में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री तथा आबकारी दुकानों के निरीक्षण के लिये 17 टीमों का गठन किया गया। टीम संख्या-1 द्वारा 12 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। 6 छापे मारे गये, जिसमें 01 मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 11 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-2 द्वारा 24 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा 5 छापे मारे गये, जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 08 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-3 द्वारा 13 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 15 छापे मारे गये। टीम संख्या-4 द्वारा 15 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 15 छापे मारे गये जिसमें 2 मुकदमें पंजीकृत किया गये तथा 25 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी, टीम संख्या-6 द्वारा 8 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 12 छापे मारे गये जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 10 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। 


टीम संख्या-7 द्वारा 16 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 8 छापे मारे गये। टीम संख्या-8 द्वारा 8 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 10 छापे मारे गये। टीम संख्या-9 द्वारा 25 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 8 छापे मारे गए। टीम संख्या-10 द्वारा 10 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 5 छापे मारे गये। टीम संख्या-11 द्वारा 25 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 2 छापे मारे गए  टीम संख्या-12 द्वारा 7 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 15 छापे मारे गये। टीम संख्या-13 द्वारा 26 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 7 छापे मारे गये। टीम संख्या-14 द्वारा 32 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 4 छापे मारे गये जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 20 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-15 द्वारा 26 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 6 छापे मारे गये जिसमें 2 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 40 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। इस प्रकार जनपद लखनऊ की 251 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई गंभीर अनियमितता नहीं पायी गयी, जनपद लखनऊ के संदिग्ध ग्रामों/स्थानों पर 115 छापे मारे गये जिसमें 8 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 114 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी।



Tags:    

Similar News