निरीक्षण में CDO सहित बडे अधिकारी मिलें गैरहाजिर
मंडलायुक्त द्वारा किए गए विकास भवन के निरीक्षण में सीडीओ समेत कई बड़े अधिकारी गैरहाजिर मिले।;
सहारनपुर। मंडलायुक्त द्वारा किए गए विकास भवन के निरीक्षण में सीडीओ समेत कई बड़े अधिकारी गैरहाजिर मिले। मामले की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है।
उ0प्र0 शासन लखनऊ के मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शुक्रवार की सवेरे प्रातः 10बजकर 10 मिनट पर मण्डलायुक्त ए.वी.राजमौली द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी ए.के.सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बी.एस.शर्मा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभिकरण विजय कुमार दुबे, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण दुष्यन्त कुमार सिंह, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सिद्धार्थ यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना अधिकारी नेडा एस.के.सिंह अनुपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय कुमार सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद भी निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे।
निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त के विकास भवन से निकलते समय मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर की अध्यक्षता में आज प्रातः 09ः30 बजे वैटलैण्ड संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में बैठक आहूत की गयी थी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी शामिल थे। मंडलायुक्त द्वारा किए गए इस निरीक्षण की सूचना शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गयी है।