किसान महापंचायत-रविवार को नहीं खुलेंगे शराब के ठेकों के ताले-DM
जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत के मद्देनजर रविवार को शराब के ठेकों की दुकानों के ताले नहीं खुलेंगे
मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान राष्ट्रीय मोर्चा के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत के मद्देनजर रविवार को शराब के ठेकों की दुकानों के ताले नहीं खुलेंगे। ठेका खोलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दुकान बंद रखने का अनुज्ञापियों को किसी भी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा।
शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत कहा गया है कि रविवार 5 सितंबर को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान महापंचायत आयोजित की जा रही है। लोक शांति व्यवस्था के हित में आबकारी अधिनियम की धारा 59 के तहत निहित प्रावधानों के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनकी ओर से जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित देसी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग और स्प्रीट आदि की थोक एवं फुटकर बिक्री की समस्त दुकाने शनिवार की शाम 6.00 बजे से लेकर रविवार को महापंचायत के समाप्त होने तक बंद रखी जाएंगी। उन्होंने साफ किया है कि इस बंदी के लिए अनुज्ञापियो को किसी भी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से इस बाबत एसएसपी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसपी सिटी, सभी एसडीएम आदि को आदेशों पर अमल कराने के निर्देश दिए हैं।