शिकायतकर्ताओं के घर पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण हटाने पहुंच गई जेसीबी
शिकायतों को फाईलों के नीचे दबे देने के किस्से तो कई बार सुनने को मिल जाते हैं। लेकिन आज जो हुआ, वह अपने आप में मिसाल है।
मुज़फ्फरनगर। शिकायतों को फाईलों के नीचे दबे देने के किस्से तो कई बार सुनने को मिल जाते हैं। लेकिन आज जो हुआ, वह अपने आप में मिसाल है। अवैध कब्जा हटाने की शिकायत लेकर नागरिक एसडीएम से मिले और प्रार्थना पत्र देकर घर लौट गये। जब वे घर पहुंचे, तो देखा कि जिस अवैध कब्जे को हटाने की शिकायत लेकर वे गये थे, उसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर में कुछ लोगों ने बंजर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। आरोप है कि उक्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण भी शुरू कर दिया गया था। इस बात की शिकायत पटवारी से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। कार्रवाई न होने पर आज कुछ ग्रामीण अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर एसडीएम से मिले। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं को शीघ्र ही अवैध कब्जा हटाने का आश्वासन देकर वापिस भेज दिया। शिकायतकर्ता जब वापिस घर पहुंचे, तो यह देखकर दंग रह गये कि अवैध कब्जा हटाने के लिए पटवारी उनसे पहले ही जेसीबी लेकर पहुंच गये हैं। अवैध कब्जाधारियों ने पटवारी से कब्जा स्वयं ही हटाने के लिए सुबह आठ बजे तक का समय मांगा। अन्य ग्रामीणों की सहमति पर पटवारी ने कब्जाधारियों को सुबह आठ बजे तक का समय दे दिया। साथ ही अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि यदि गुरूवार सुबह तक अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो जेसीबी से अवैध निर्माण हटवा दिया जायेगा। इसमें जो भी खर्च आयेगा, वह भी कब्जाधारियों से वसूला जायेगा। एसडीएम द्वारा इतनी त्वरित कार्रवाई किये जाने से ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों का कहना है इसी तरह से अफसरों की आवश्यकता है।
रिपोर्ट- प्रवीण गर्ग