IPS ने बच्चों को चाॅकलेट देकर मनाया नववर्ष

आईपीएस ने नववर्ष की खुशियां बच्चों के साथ बांटी। उन्होंने बच्चों को चाॅकलेट का वितरण किया;

Update: 2021-01-01 16:29 GMT

कासगंज। आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने नववर्ष की खुशियां बच्चों के साथ बांटी। उन्होंने बच्चों को चाॅकलेट का वितरण किया, जिससे बच्चों के मासूम चेहरों पर खिलखिलाती मुस्कान छा गई।

अपने काम के बल पर उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में एक अलग मुकाम हासिल करने के साथ ही राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त करने वाले आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने नववर्ष की शुरूआत भी नये रूप में की। उन्होंने सबसे इतर बच्चों को चाॅकलेट बांटकर नये वर्ष के पहले दिन की शुरूआत की। आईपीएस से चाॅकलेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि किसी को खुशी दे सके, किसी की सहायता कर सको, इससे अच्छा कार्य और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि मासूमों के चेहरों पर खुशी के भाव देखकर जिस आनंद की अनुभूति होती है, वह किसी और कार्य से नहीं मिल सकती है।



Tags:    

Similar News