कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत DM-SSP ने की समीक्षा बैठक- दिए दिशा निर्देश
अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक तथा बैठक उपरान्त बस से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर निर्देश दिये
मुज़फ्फरनगर। आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा विकास भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक तथा बैठक उपरान्त बस से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा विकास भवन में सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस आदि व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने तथा शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल रास्तों को दुरुस्त करने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई रखने तथा झाडियों की कटाई करने, कमजोर विघुत पोल/तारों को दुरुस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
समीक्षा बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बस में बैठकर उत्तराखंड -यूपी पुरकाजी बॉर्डर से खतौली-मेरठ बॉर्डर तक कावड़ यात्रा मार्ग व कावंड़ यात्रा पटरी गंग नहर मार्ग का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समय से सारी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कांवड़ मार्ग निरीक्षण के दौरान एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी सहित पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।