शादी के बंधन में बंधे सैंकड़ों जोड़ें- DM और नेताओं ने दिया आशीर्वाद

जिलाधिकारी ने परिणय-सूत्र में बंधे सभी 106 नवदम्पत्ति जोड़ों को आशीर्वाद दिया और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया

Update: 2024-10-08 15:21 GMT

 शामली। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन रॉयल पैलेस जसाला ब्लॉक कांधला में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी वीरेंद्र सिंह व जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने परिणय-सूत्र में बंधे सभी 106 नवदम्पत्ति जोड़ों को आशीर्वाद दिया और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहां की देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में बिना भेदभाव के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद छोटा जरूर है पर अगर विकास की बात करें तो जनपद बहुत सी चीजों में अग्रणी है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने सर्वप्रथम अपने संबोधन में नव विवाहित सभी जोड़ों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी जोड़ों के लिए प्रभु से उनके सुखमय जीवन की कामना की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह महत्वपूर्ण योजना के साथ-और भी बहुत सी स्कीम जिसमें शौचालय, आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना,आदि बहुत सी स्कीम है जिनका लाभ पात्रता के हिसाब से दिया जा रहा है।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कांधला  अंशुल चौहान ने बताया कि आज जसाला स्थित मैरिज होम रॉयल पैलेस में कांधला ब्लॉक के 100 जोडो जबकि कांधला नगर पालिका के 06 जोडो की शादी संपन्न हुई। कुल 106 जोड़ो में 26 हिंदू जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से जबकि 80 मुस्लिम जोड़े मुस्लिम रीति रिवाज से नव दाम्पत्य जीवन से बंधे। इस अवसर पर उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के साथ साथ अन्य शादी अनुदान योजना जैसे पिछड़ा जाति शादी अनुदान, दिव्यांग शादी अनुदान व श्रमिक शादी अनुदान योजना के विषय में भी अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डीपीआरओ संदीप अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी रीतू रस्तोगी,सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहें।

इसके अलावा रीतू रस्तोगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, शामली, द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 08.10.2024 को जनपद शामली के विभिन्न विकासखण्डों/नगर निकायों स्तर पर विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 479 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया। योजनान्तर्गत रू0 51,000/- प्रति जोडो की दर से, कुल रूपये 244.29 लाख व्यय किये जायेंगे, जिसमें से रू0 35,000 की धनराशि प्रति कन्या के खाते में भेजे जाने, रू0 10,000/- कपडे, आभूषण वस्त्र आदि प्रति कन्या को दिये जाने एवं रू0 6000/- की धनराशि प्रति विवाह के आयोजन में व्यय किये जाने का प्राविधान है। इस विवाह के कार्यक्रम में विकासखण्ड ऊन मुख्यालय पर विकासखण्ड ऊन के कुल 212, जोडो का विवाह कराया गया, जिसमें श्री रामपाल सिंह, ब्लाॅक प्रमुख, भाजपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

विकास खण्ड कैराना में 69 जोडो का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें वीरेन्द्र सिंह, एम0एल0सी0 व नगर पालिका चेयरमेन शमशाद अहमद तथा जिला विकास अधिकारी, शामली सम्मिलित हुए। विकास खण्ड कांधला मुख्यालय पर विकासखण्ड कांधला के 106 व नगर पालिका कांधला 06, कुल 112 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें, एम0एल0सी0 वीरेन्द्र सिंह एवं श्री डा0 विनोद मलिक, ब्लाॅक प्रमुख, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने नवदम्पत्तियों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।

विकासखण्ड थानाभवन, न0पं0 जलालाबाद व न0प0 थानाभवन के जोडो को सम्मिलित किया गया, जिसमें विकासखण्ड थानाभवन के 49, जलालाबाद के 03 व थानाभवन नगर निकाय के 03 जोडे, अर्थात कुल 55 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसके उपलक्ष्य में पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा विकासखण्ड प्रमुख प्रियंका पत्नी दीपक उपस्थित रहे।

विकासखण्ड शामली में विकास खण्ड शामली के 22, व न0पा0प0 शामली के 15, कुल 37 जोडो के विवाह सम्पन्न हुए, जिसमें मुन्नी देवी पत्नी जयदेव मलिक ब्लाॅक प्रमुख उपस्थित हुए। जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी जोडो को निर्धारित वस्त्र, आभूषण एवं वैवाहिक प्रमाण-पत्र वितरित किये गये एवं कन्या के बैंक खाते में रू0 35000/- प्रति की धनराशि यथाशीघ्र जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर से आॅनलाईन हस्तानान्तरित की जायेगी। इस प्रकार जनपद शामली में 479 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया गया है जिसमें 265 हिन्दू व 214 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर अनिल कुमार प्र0सहा0वि0अ0 (स0क0), सन्दीप कुमार प्र0सहा0वि0अ0 (स0क0), मुकेश कुमार प्र0सहा0वि0अ0 (स0क0), आकाश कुमार, कर्मचारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, शामली, आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News