शीतलहर को देखते हुए बढ़ाई गई छुट्टी- जानें कब तक रहेंगे स्कूल बंद
जिलाधिकारी ने छुट्टी के निर्देश दिये थे, जिसके बाद बीएसए ने आदेश जारी कर सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिये थे।
लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने छुट्टी के निर्देश दिये थे, जिसके बाद बीएसए ने आदेश जारी कर सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिये थे।
शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीएसए अरूण कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों सहित सभी बोर्डों के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। बता दें कि बीएसए अरूण कुमार ने 31 दिसम्बर को आदेश जारी करते हुए 14 जनवरी तक कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की थी, जो 14 जनवरी तक जारी रहेगा।