हैड कांस्टेबल ने चुराये अंडे- SSP ने किया सस्पेंड

हेड कांस्टेबल एक ठेले से अंडे चुराते हुए पकड़े गए।

Update: 2021-05-16 06:22 GMT

चंडीगढ़। फतेहपुर साहिब में तैनात हेड कांस्टेबल एक ठेले से अंडे चुराते हुए पकड़े गए। उस समय रेहडी का मालिक मौके पर नहीं था। ट्विटर हैंडल के जरिए मामला उजागर होने के बाद विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए ठेले से अंडे चुराने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।


दरअसल फतेहगढ़ साहिब जिले में तैनात हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह की ड्यूटी सड़क पर आते जाते लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए लगी हुई थी। उनके साथ एक अन्य कांस्टेबल भी था जो सडक पर आते जाते लोगोें की गतिविधियों पर निगाहें रख रहा था। आराम फरमाने के लिये सडक किनारे खडे हेड कांस्टेबल को एक ठेली खड़ी दिखाई दी और उनके भीतर का शैतान जाग गया। हेड कांस्टेबल चुपके से उस ठेली के पास गए और उसमें रखी क्रेट से अंडे चुराकर अपनी वर्दी की पैंट में डाल लिये। इस मामले का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

मामले की जानकारी जब विभागीय अधिकारियों को लगी तो उन्होंने ट्विटर हैंडल के जरिए ठेली से अंडे चुराने वाले हेड कांस्टेबल की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेली से अंडे चुराकर अपनी जेब में डालने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी अमनित कौंडल ने कहा है कि कैमरे द्वारा हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर एक ठेली से अंडे चुराते हुए पाया गया है। जिसके बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर आगे की जांच अभी जारी है। अभी तक ठेले के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसकी ओर से अभी तक कोई शिकायत विभाग को मिली है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वर्दीधारी पुलिस का एक जवान बड़ी ही मासूमियत के साथ ठेली से अंडे चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। उधर संजय त्रिपाठी नामक एक पत्रकार ने वीडियो ट्वीट किया है उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि बड़ी मासूमियत है इस चोरी में वरना वर्दी वाला तो हनक के ऐठ लेता।

Tags:    

Similar News