जहरीली शराब से चार मरे - आबकारी अधिकारी निलंबित

राजापुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2021-03-22 04:46 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों को प्रयागराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में गंभीर रूख अपनाते हुये प्रदेश सरकार ने आबकारी अधिकारी समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने आबकारी अधिकारी चतुर सेन, अशरफ अली सिद्दीकी आबकारी निरीक्षक,सुशील कुमार पांडे प्रधान आबकारी सिपाही एवं संदीप कुमार मिश्रा आबकारी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजापुर इलाके के खोपा गांव में शनिवार को पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की सामान्य सीट आने की खुशी में कुछ लोगों ने देशी शराब की दावत उड़ायी थी। शराब के सेवन के बाद रात सीताराम (50) की हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इसके अलावा पांच लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया गया था जहां 40 वर्षीय मुन्ना सिंह की मृत्यु हो गई जिसके बाद में चिकित्सकों ने शेष चार लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया। रास्ते में 25 वर्षीय सत्यम सिंह और 25 वर्षीय दुर्गविजय सिंह की मौत हो गई । दो लोगों का प्रयागराज इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस महानिरीक्षक सतनारायण और मंडलायुक्त डी पी सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी की।

वार्ता

Tags:    

Similar News