आंख के आपरेशन में पांच मरीजों को हुआ संक्रमण- DM ने दिये जांच के आदेश

जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के बाद पांच मरीजों की आंखों में संक्रमण की शिकायत मिलने पर DM ने जांच के आदेश दिये हैं

Update: 2021-12-31 16:18 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर स्थित जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के बाद पांच मरीजों की आंखों में संक्रमण की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिला अस्पताल में पिछले एक महीने के दौरान 71 लोगों के आंखों के आपरेशन हुए थे। उसमें से पांच रोगियों ने शिकायत की थी कि उन्हें आखों से ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। डाक्टरी जांच में इन मरीजों की आंख में संक्रमण की शिकायत पायी गयी।

प्रशासन ने संक्रमण के शिर हुये मरीजों का ऑपरेशन करने वाले डाक्टर को जांच पूरी होने तक ऑपरेशन करने से रोक दिया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने शुक्रवार को बताया कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर प्रमुख चिकित्सकों की एक जांच समिति गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि जिन रोगियों की आंखों में आपरेशन के बाद संक्रमण पाया गया, उनमें से तीन का उपचार पीजीआई चंड़ीगढ़, एक का उपचार दिल्ली और एक मरीज का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि इस मामले को प्रशासन से गंभीरता से लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Similar News