तहसीलदार के गार्ड से मारपीट करने पर खनन माफियाओं पर दर्ज हुई FIR

तहसीलदार सिकंदराबाद बालेंद्र भूषण वर्मा तहसील के गांव तालबपुर में अवैध खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे

Update: 2023-12-29 05:40 GMT

बुलंदशहर। अवैध खनन करते समय जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने पर खनन माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही गार्ड से मारपीट की थी। अब खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

गौरतलब है कि 25 दिसंबर की रात तहसीलदार सिकंदराबाद बालेंद्र भूषण वर्मा अपने साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा के साथ तहसील के गांव तालबपुर में अवैध खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। जिस समय तहसीलदार और उनकी टीम ने खनन माफियाओं पर छापा मारा उस समय मौके से खनन करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर को पकड़ा था।

इसी बीच खनन माफिया मौके से एक बोलेरो कार व ट्रैक्टर लेकर फरार होने लगे तो तहसीलदार के ड्राइवर और गार्ड लोकेश यादव ने इनका पीछा किया, जब यह खनन माफिया चोला क्षेत्र के गांव पचौता के पास पहुंचे तो खनन माफिया ने तहसीलदार के ड्राइवर और गार्ड लोकेश यादव के साथ मारपीट करते हुए तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। आरोप है कि इन खनन माफियाओं ने सरकारी अभिलेखों को भी गायब करके नष्ट कर दिया था। 25 दिसंबर की इस घटना के बाद अब तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा ने खनन माफियाओं हरेंद्र निवासी शाहपुर कला, करण यादव व सुनील यादव निवासी पचौता तथा 7 - 8 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


Full View


Tags:    

Similar News