रिटायर IAS और महिला के बीच कुत्ते को लेकर हुई मारपीट - वीडियो वायरल

लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर रिटायर्ड आईएएस अफसर और महिला के बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।;

Update: 2023-10-31 04:22 GMT

गौतमबुद्ध नगर। लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर रिटायर्ड आईएएस अफसर और महिला के बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दोनों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 39 थाने के पार्क लोरिएंट सोसाइटी में एक महिला लिफ्ट से कुत्ते को लेकर जा रही थी, इसी लिफ्ट में रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता भी थे। रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता ने महिला को लिफ्ट में कुत्ते ले जाने का विरोध किया तो दोनों के बीच तू तू - मैं मैं इस कदर पहुंच गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई।

दोनों के बीच मारपीट को लेकर हुए हंगामें के बीच सोसाइटी में रहने वाले लोग भी आ गए। वीडियो में दिख रहा है कि इसी बीच महिला के पति ने भी आकर रिटायर्ड आईएएस अफसर आरपी गुप्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने दोनों के बीच-बीच बचाव किया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली। रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता और महिला के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।



 


Tags:    

Similar News