शामली- धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
औद्योगिक क्षेत्र शार्ट सर्किट के कारण धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी।;
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के औद्योगिक क्षेत्र शार्ट सर्किट के कारण धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी,जिससे लाखों के नुकसान की आशंका है।
दमकल सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री मालिक मुनीश संगल की कैराना कोतवाली इलाके के कंडेला स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में टी.सी. धागा बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार को कर्मचारी मशीनों पर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट के कारण वहां आग लग गई । कर्मचारी जब तक संभल पाते,आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां शामली से जबकि एक गाडी को मुजफ्फरनगर से बुलाना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है।
आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।