अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों को मुहैया करायी जाये सुविधाएं- ADM
अग्निवीर सेना भर्ती आयोजन के संबंध में मुज़फ्फरनगर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी
मुज़फ्फरनगर। जनपद में 20 सितम्बर, 2022 से 10 अक्टूबर, 2022 तक अग्निवीर सेना भर्ती के आयोजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।
गौरतलब है कि भारत सरकार की अग्निवीर योजना 2022 के अर्न्तगत जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी 20 सितम्बर, 2022 से 10 अक्टूबर, 2022 तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन होने वाला है, आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समस्त तैयारिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसी तैयारी के क्रम में आज दिनांक 14-09-2022 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे निदेशक, ए0आर0ओ0 (आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस), मेरठ छाविनी सोमेश जैसवाल सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में तैयारियों के संबंध मे समीक्षा बैठक की।
बैठक मे जैसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 20 सितम्बर, 2022 से 10 अक्टूबर, 2022 तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है। इस भर्ती में अन्य 12 जनपदों के लाखों युवा प्रतिभाग करेगें। भर्ती के आयोजन में चौ0 चरण सिंह स्टेडियम, नुमाईश ग्राउण्ड एवं जी0आई0सी0 ग्राउण्ड का प्रयोग किया जायेगा। जनपद में प्रतिदिन 7-8 हजार युवा आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सेना एवं प्रशासनिक तैयारियों लगभग पूर्ण हो चुकी है कुछ समस्याए अभी अवशेष थी जिसके संबंध मे आज इस समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जल निगम द्वारा दिल्ली-मेरठ रोड पर सीवेज की पाईप लाईन डाले जाने के चलते अवरुद्व मार्ग को तत्काल प्रभाव से ठीक करने एवं सडक से ईट, पत्थर इत्यादि को हटाकर साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि उक्त कार्य भर्ती कार्यक्रम से पूर्व समाप्त किया जाना सुनिश्चित हो।
उन्होंनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग वहां मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात रखें तथा आवश्यकता पडने पर प्रतीक्षारत युवाओं के लिए मैडिकल कैम्प की भी व्यवस्था करायी जायें। विद्युत विभाग को लाइट व्यवस्था, नगर पालिका को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने एवं समय समय पर कूडा उठाने के निर्देश दिये। उन्होनें अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि भर्ती स्थल पर पर्याप्त संख्या में पीने के पानी के टैंकर एवं मोबाईल टॉयलेट की सुविधा हो जाये, कमी पडने पर इनकी व्यवस्था पडोसी जनपदों से कर ली जायें। भर्ती मार्ग पर बैरिकेटिंग, लाईटिग इत्यादि की व्यवस्था नगर पालिका मुजफ्फरनगर, विकास प्राधिकरण एवं विद्युत विभाग के समन्वय से उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही उन्होनें कहा कि भर्ती क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिग एवं सैनेटाईजेशन कराया जाये। अग्निशमन विभाग किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए तैयार रहें तथा भर्ती स्थल पर अग्नि शमन के वाहन अलर्ट मोर्ड पर रहें। उन्होंने परिवहन विभाग को भर्ती रैली में शामिल होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य जनपद से लाने तथा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये जिससे कि भर्ती में शामिल युवा बिना किसी समस्या के अपने गंतव्य स्थान तक पहुॅच सकें। तथा कहा कि वहलना चौक से भारी वाहनो, ट्रक इत्यादि के शहर के भीतर प्रवेश पर रोक रहेगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को समस्त सुविधाएं मुहैया कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए जनपद में अभ्यर्थियों के रुकने हेतु मेरठ-दिल्ली रोड पर गर्वेमेंट आई0टी0आई0 को चिन्हित किया गया है जहॉ पर अभ्यर्थियों को विश्राम एवं अन्य मूल भूत सुविधाओें के साथ समाजिक संस्थाओं के माध्यम से युवाओं के भोजन-पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जायेगी। इसके लिए पूर्ति एवं फूड सेफ्टी विभाग को नोडल नामित करते हुए समस्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि भर्ती में जो युवा अपने 2 व्हीलर वाहन से आयेगें उनके लिए जिलाधिकारी आवास के सामने से सुजडु चुंगी रोड तक एक तरफ पार्किग की व्यवस्था रहेगी जिससे कि शहर के अन्दर किसी भी तरह के ट्रैफिक का दबाव न बढे तथा युवाओं को भर्ती स्थल तक पहुॅचने मे आसानी हो।
गौरतलब है कि 'अग्निवीर भर्ती' के लिए प्रदेश के 12 अन्य जिलों मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्व नगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, शामली सहित जनपद मुजफ्फरनगर के अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगें। इस बैठक में एस०पी० सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एस० पी० क्राईम प्रशान्त प्रसाद, एस०पी० ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सचिव, विकास प्राधिकरण आदित्य प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।