विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर EVM और वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ
उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के प्लान मुताबिक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में 20 नवम्बर 2021 से आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के संबंध में जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय ट्रेनरों का ईवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुभारंभ किया। मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के प्लान मुताबिक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आये कुल 87 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करना है। इस विधानसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जायेगा। आप सभी इसकी तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करेंगे तभी मतदान कर्मियों और विधान सभा निर्वाचन में संलग्न पदाधिकारियों व कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दे पायेंगे। उम्मीद है कि आप मनोयोग से सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण गहनता के साथ पूरा करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम का उपयोग कैसे होता उसे बताया गया। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी⁄अपर जिला अधिकारी प्रशासनॉ सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी।