हर महीने 21 तारीख को मनेगा खुशहाल परिवार दिवस : DM डीके सिंह
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल की जा रही है।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हर महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा ।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज कहा कि समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल की जा रही है। अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस पर जिले से लेकर गांव स्तर की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। यदि 21 तारीख को राजकीय अवकाश होता है तो अगले दिवस पर यह कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सूबे के सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की सूची तैयार करेंगी।
उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) का दिन यदि 21 तारीख को पड़ता है तो वह उस दिवस को परिवार नियोजन के साधनों पर केंद्रित करते हुए खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाएंगी।