बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया कांवड मार्ग, हटाई इतनी दुकानें
नगर निगम टीम ने देहरादून रोड, कुतुबशेर, जेल चुंगी पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया
सहारनपुर। आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान तीर्थनगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवडियों को रास्ते में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नगर निगम की ओर से अभियान चलाकर कांवड़ यात्रा मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से हटवाया गया है। अभियान के दौरान अंबाला रोड से तकरीबन 80 दुकानों को हटवाए जाने से रास्ता अब खुला खुला दिखाई दे रहा है।
सोमवार को नगर निगम की टीम श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अंबाला रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने के लिये बुलडोजर के साथ पहुंची। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच सड़क किनारे स्थाई और अस्थाई दुकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कराया गया। बुलडोजर की चपेट में तकरीबन 80 दुकानें आई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से नगर निगम की टीम द्वारा जुर्माना वसूली करते हुए सामान का जब्तीकरण भी किया गया।
नगर निगम की टीम ने इसके अलावा देहरादून रोड, कुतुबशेर, देहरादून चौक, जेल चुंगी एवं राकेश केमिकल मार्ग पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए तकरीबन 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। भविष्य में अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
अतिक्रमण हटाओ प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ने दुकानदारों से दो टूक कहा है कि यदि भविष्य में कही भी सड़कों पर अतिक्रमण किया गया तो सामान को जब्त करने के साथ उनसे भारी जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।