25 हजार की रिश्वत लेते बिजली कर्मचारी हुआ गिरफ्तार - SDO हुआ फुर्र

एंटी करप्शन टीम ने गोरखपुर शिकायत के बाद 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी संदीप को गिरफ्तार किया

Update: 2023-11-18 03:51 GMT

गोरखपुर। एंटी करप्शन की टीम ने शिकायत के बाद 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई के बाद एसडीओ अपना दफ्तर छोड़कर निकल भागे।

गौरतलब है कि एंटी करप्शन टीम को शिकायत मिली थी कि गोरखपुर के माधोपुर में आरओ प्लांट संचालक संतोष से उनके परिसर में बदले गए मीटर में रीडिंग दर्ज ना करने के नाम पर सूरजकुंड एसडीओ कार्यालय के कार्यकारी सहायक संदीप कुमार 25 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस शिकायत पर एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष दीक्षित ने रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों को पकड़ने के लिए प्लानिंग की।

प्लानिंग के मुताबिक शिकायतकर्ता संतोष 500 - 500 रूपये के 50 नोट लेकर एसडीओ अजय यादव के दफ्तर में पहुंचे जहां से एसडीओ ने उन्हें संदीप कुमार के पास देने के जाने को कहा। बताया जाता है कि संदीप कुमार ने दफ्तर में पैसे ना लेकर बाहर लेने के लिए कहा। जैसे ही उसने संतोष द्वारा दिए गए 25000 रूपये रिश्वत के रूप में अपने हाथ में लिए, ऐसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में बिजली कर्मचारी संदीप ने एसडीओ अजय यादव का भी नाम लिया लेकिन एसडीओ तब तक अपना दफ्तर छोड़कर निकल चुके थे। एंटी करप्शन की टीम उनसे लगातार संपर्क करती रही लेकिन वो हाथ नही आए।


Full View


Tags:    

Similar News