कोरोना के साथ चुनाव एक चुनौती, पुलिस और प्रशासन इसके लिये तैयार- DM SSP

15 जनवरी तक जनपद में किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्रा, साइकिल व बाइक रैली तथा वाहन रैली पर रोक लगाई गई है

Update: 2022-01-09 13:39 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रभूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुये आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को पूरी पारदर्शी, निष्पक्ष व स्वस्थ तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 14 जनवरी को विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से जनपद की 6 विधानसभा सीटों पर नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 10 फरवरी को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना का काम 10 मार्च से शुरू होगा। जनपद की कुल 6 सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल 862 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदान स्थलों की संख्या 2251 निर्धारित की गई है। 15 जनवरी तक जनपद में किसी भी तरह के रोड शो, पदयात्रा, साइकिल व बाइक रैली तथा वाहन रैली पर रोक लगाई गई है।

रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया कर्मियों को बताया है कि निर्वाचन की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 21 जनवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकनों की जांच 24 जनवरी को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपने पर्चे वापस ले सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद की सभी 6 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। मतों की गणना 10 मार्च दिन बृहस्पतिवार से आरंभ होगी। 12 जनवरी तक निर्वाचन का सारा काम पूरा करा लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया है कि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के नामांकन अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय में भरे जाएंगे। चरथावल सीट के उम्मीदवार उपसंचालक चकबंदी न्यायालय में अपने नामांकन दाखिल करेंगे। पुरकाजी विधानसभा सीट के नामांकन अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व न्यायालय में दाखिल किए जाएंगे। सदर विधानसभा सीट के पर्चे सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय, खतौली के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय तथा मीरापुर विधानसभा सीट के नामांकल चकबंदी अधिकारी सदर कलेक्ट्रेट के न्यायालय में दाखिल किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद की 6 सीटों पर विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने के लिए 862 मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जनपद में 2251 मतदान स्थल बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में मतदान स्थलों की संख्या 476 निर्धारित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1755 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 12 सौ से अधिक मतदाताओं के मतदान स्थल के लिए 75 स्थानों की व्यवस्था की गई है। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 25 जोन में बांटा गया है। 156 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए 2251 बीएलओ की तैनाती की गई है। 209 पर्यवेक्षकों की देखरेख में जनपद की सभी 6 सीटों पर चुनाव संपन्न होगा।

जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कुल जनसंख्या 3292224 है, जिनमें 1738152 पुरुष तथा महिलाओं की संख्या 1554072 है। 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं की संख्या कुल 2066721 है। जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर 2020826 मतदाता 10 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 937688 मतदाता महिला है जबकि 1083002 पुरुष मतदाता शामिल है। अन्य मतदाताओं की संख्या 136ं है। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने बताया है जनपद में आगामी 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो,पदयात्रा साइकिल व बाइक रैली तथा वाहन रैली पर रोक लगाई गई है। 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से जिले में कोई भी रैली आयोजित नहीं की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग है। किसी भी व्यक्ति को चुनावी गतिविधियों को प्रभावित करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सभी राजनीतिक दलों के साथ जुड़े लोगों की गतिविधियों पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं। आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के ऊपर भी पुलिस द्वारा अपनी नजर रखी जा रही है। यदि उन्होंने किसी तरह की कोई हरकत की तो किसी भी कीमत बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वह चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना सहयोग दें।



 


Tags:    

Similar News