DM का सरकारी कर्मचारियों को आदेश - जनहित कार्यों को ना रखे लंबित
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट एवं तहसील कर्मचारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।;
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट एवं तहसील कर्मचारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
आज दिनांक 28 मार्च 2023 को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तरीय कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को पटल से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं पत्रावलीयों के रखरखाव, पुनरीक्षण एवं प्रस्तावना हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को किसी भी दशा में अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए, उन पर तत्काल कार्यवाही कराते हुए निस्तारण कराया जाए। आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या शासकीय कार्यालय में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा किसी भी कर्मचारी को कोई भी व्यक्तिगत अथवा कार्य संबंधित समस्या आती है, तो तत्काल रुप से कलेक्ट्रेट कार्यालय अथवा कैम्प कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी अपने कार्यालय को स्वच्छ एवं पारदर्शिता पूर्ण पत्रावली का रखरखाव करें। अपने पटल से संबंधित पत्रावली रजिस्टर एवं रजिस्टर ऑफ रजिस्टर को भी तैयार कर ले ताकि निरीक्षण के समय उनका अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शीघ्र ही तहसील निरीक्षण किया जाएगा, उस से पूर्व ही समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करा ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नवनियुक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी अशोक कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।