जल भराव में फंसे डीएम- कार छोड़कर ट्रैक्टर से निकलना पड़ा

DM ने रेलवे के अंडरपास को पर किया और देखा कि जल भराव होने से पब्लिक को किस तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Update: 2024-09-12 14:36 GMT

आगरा। गाड़ी में सवार होकर जा रहे जिला अधिकारी को रास्ते में हुए जल भराव की वजह से अपनी कखर छोड़नी पड़ गई। इसके बाद मौके पर बुलाए गए ट्रैक्टर पर सवार होकर जिला अधिकारी ने रेलवे के अंडरपास को पर किया और देखा कि जल भराव होने से पब्लिक को किस तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

दरअसल बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में सवार होकर फतेहपुर सीकरी स्थित कोरई जा रहे थे। जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होना था, लेकिन रास्ते में रेलवे के अंडर पास को पार करते समय वहां हुए जल भराव में उनकी गाड़ी फंस गई जिला अधिकारी को अपनी कार वहीं छोड़कर ट्रैक्टर के माध्यम से अंडरपास को पार करना पड़ा।।

रास्ता अमरुद हो जाने के कारण जिला अधिकारी ने ग्रामीणों की सहायता के लिए अब तत्काल अंडरपास में भरे पानी को बाहर करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News