पशु अस्पताल के औचक निरीक्षण में चौतरफा मिली गंदगी पर DM ने कसे पेंच
उन्होंने पशु पालकों से भी स्वास्थ्य एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की।
हापुड़। पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची जिलाधिकारी को जब चौतरफा गंदगी का अंबार लगा मिला तो उन्होंने अफसरों को इसे लेकर जमकर लताड़ लगाई। पंप हाउस पर साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने पालिका अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशु पालकों से भी स्वास्थ्य एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम अचानक से पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई। पिछले तकरीबन 11 सालों में पहली बार किसी बड़े अफसर को पशु चिकित्सालय में निरीक्षण के लिए आया देख अस्पताल प्रबंधन के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। निरीक्षण के दौरान जब जिलाधिकारी को निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय के भीतर चौतरफा मलबा पड़ा हुआ मिला तो उन्होंने इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई। पंप हाउस पर लगे मिले गंदगी के अंबार को लेकर जिलाधिकारी ने पालिका अफसरों के पेंच कसते हुए उनको साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अस्पताल में मौजूद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र गुप्ता समेत अन्य अस्पताल कर्मियों से बातचीत कर अस्पताल में नए भवन को बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य के मलबे को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। अस्पताल में जो पशुपालक अपने पशुओं को इलाज के लिए दिखाने आए थे उनसे जिलाधिकारी ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत की।
जिलाधिकारी में औचक्क निरीक्षण में वैक्सीन रखने के लिए बनाए गए कोल्ड चौन कक्ष का भी निरीक्षण किया।