टारगेट पूरा नहीं करने पर DM ने ARM को किया निलंबित
राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर बागपत के डीएम ने बड़ौत डिपो के एआरएम को निलंबित कर दिया है।
बागपत। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर बागपत के डीएम ने बड़ौत डिपो के एआरएम को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि बागपत के जिलाधिकारी जेपी सिंह प्रत्येक विभाग की राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। डीएम बागपत जेपी सिंह ने बड़ौत रोडवेज डिपो के एआरएम रामदास को राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।
बताया जाता है कि बड़ौत डिपो में परिवहन निगम की 88 बसें तथा अनुबंध वाली 59 बसे संचालित होती है लेकिन बड़ौत डिपो के एआरएम रामदास राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके जिस कारण डीएम जेपी सिंह ने रामदास को निलंबित कर दिया है।