डीएम एसएसपी ने ग्राम प्रधानों व शिविर संचालकों को सौंपी यह जिम्मेदारी
श्रावण मास की कांवड यात्रा को जन सहभागिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा
मुजफ्फरनगर। आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगे जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज जिलेभर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा शिविर संचालकों एवं कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुए ग्राम प्रधानों एवं शिविर संचालकों को शिविरों की साफ-सफाई, बिजली, पानी और हैंडपंप की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम और एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क किनारे खुली मांस एवं मदिरा की दुकानों को पूरी तरह से बंद कराकर रखा जाए।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन के सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने लगाने वाले संचालकों एवं कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा- 2022 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर को 09 सुपर जोन, 16 जोन, 53 सब जोन को 80 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसमें पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की दिन एवं रात्रि की शिफ्टवार तैनाती की गयी है। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण, शिविर संचालक एवं कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
जिलाधिकारी चंद्र्रभूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने श्रावण मास की कांवड यात्रा को जन सहभागिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा तथा सभी ग्राम प्रधानों को बताया कि यह यात्रा आपसी सहयोग से ही सफल होगी। इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें मुख्यतः नहर की पटरी या गांव में लगने वाले शिविरों की सफाई, विद्युत, पानी, हैंडपंप की व्यवस्था आदि शामिल रहे। साथ ही सभी से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सडक किनारे मांस व मदिरा की दुकानें न खोली जाएं।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ शिविर संचालकों से वार्ता करते हुए निर्देशित किया गया कि कांवड़ियों की मदद के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्तें पूर्ण करते हुए लगाये जाने चाहिए तथा सुरक्षा की दृष्टि से शिविर में कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सूचना अपने पास रखेंगे, पुलिस द्वारा उसका सत्यापन कराया जायेगा। मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजदू रहे।