DM-SP ने सुनी फ़रियाद- 6 शिकायतों का किया गया मौके पर समाधान

संपूर्ण समाधान दिवस में DM और SP ने शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Update: 2023-01-07 15:15 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने 42 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से मात्र 06 शिकायत का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली विशु राजा, सीएमओ डॉक्टर संजय अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी शलैन व्यास, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समाधान दिवस में एडीएम के समक्ष 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 05 शिकायत का निस्तारण किया गया।और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

इसके अलावा तहसील ऊन में उप जिला अधिकारी ऊन निकिता शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम के समक्ष 24 शिकायतें आईं।प्राप्त शिकायतों में 06 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News