DM-SP ने किया निरीक्षण- EO से की जानकारी- पुलिसकर्मियों को दी हिदायत
जिलाधिकारी एवं एसपी ने थाना कोतवाली क्षेत्र में बनाये गये कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव ने थाना कोतवाली क्षेत्र में बनाये गये कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने ईओ नगरपालिका से कंटेनमेंट जोन के अंदर लोगों की रोजमर्रा की सुविधाएं मुहैया कराने के संबध में जानकारी ली। इसी दौरान एसपी सुकीर्ति माधव ने ब्रीफ करते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा- निर्देश दिये। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भी उन्हें हिदायत दी।
जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौहल्ला तैमूरशाह में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मिले ईओ नगरपालिका से कंटेनमेंट जोन में की जा रही बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं कंटेनमेंट जोन के भीतर लोगों को रोजमर्रा की सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बताया गया।
एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि कंटेनमेंट जोन के भीतर से बाहर और बाहर से भीतर किसी प्रकार का आवागमन न रहे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारी खुद डबल मास्क, फेसशील्ड एवं हैंड ग्लब्स का प्रयोग करें। इसके अलावा सैनिटाइजर साथ रखेंगे, जिससे समय-समय पर प्रयोग कर खुद को संक्रमण से बचाये रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि कंटेनमेंट जोन के अंदर से किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। अधिकारियों द्वारा दौरे के दौरान कहा गया कि प्रत्येक दशा में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जाना है। अतः सभी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करें, जिससे कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संक्रमण पर काबू पाया जा सके।