अग्निवीर भर्ती के प्रति गंभीर डीएम कर रहे ताबड़तोड़ निरीक्षण

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह अपने लाव लश्कर के साथ मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे,

Update: 2022-09-20 11:33 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर चल रही अग्निवीर भर्ती-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जुटे जिलाधिकारी ताबड़तोड़ व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ड्यूटी पर लगाए गए अफसरों एवं कर्मचारियों को काम में लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने भर्ती में शामिल होने के लिए आ रहे युवाओं के लिए रुकने हेतु निर्धारित किए गए वेदांता फार्म हाउस एवं भर्ती स्थल नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण किया।

मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह अपने लाव लश्कर के साथ मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां पर भर्ती में शामिल होने के लिए आ रहे युवाओं के रुकने की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेदांता फार्म हाउस पहुंचकर वहां अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था एवं उनके लिए तैयार किए जा रहे भोजन पानी आदि के इंतजाम का निरीक्षण किया। वेंदाता फार्म हाउस में पूर्ति निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की देख रेख मे प्रमुख समाज-सेवियों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

वेंदाता फार्म हाउस के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भर्ती स्थल नुमाईश ग्राउण्ड पहुॅचकर वहॉ पर साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम खराब रहने के कारण कभी भी बारिश हो जा रही है, जिससे भर्ती में  अवरुद्व होने की पूर्ण सम्भावना है। जिसके लिए नियमित रुप से टीम लगाकर क्षेत्र की साफ-सफाई होनी चाहिए तथा आस-पास की कॉलोनी के निवासियों को भी किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नगर मजिस्ट्रेट श्री अनुप कुमार, अधिशाषी अधिकारी श्री हेमराज एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News