ड्राई रन टेस्ट में डीएम ने देखी कोविड -19 कंट्रोल रूम की व्यवस्था
डीएम ने जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर की गई ड्राई रन टैस्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए
मुजफ्फरनगर। जनपद में हुए कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन टेस्ट की व्यवस्थाओें का जायजा ले रही डीएम सेल्वा कुमारी जे अचानक कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंटोल रूम का निरीक्षण करने पहुंची और कंट्रोल रूम कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सोमवार को जनपद में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन टेस्ट किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर की गई ड्राई रन टेस्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निदा-निर्देश दिये। इसी दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कलेक्ट्रेट में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक्क निरीक्षण करने जा पहुंची। उन्होने कंट्रोल रूम में काम कर रही कोविड-19 के डॉक्टरों की टीम व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूछा कि मरीजों से बात करने में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कोविड-19 कंट्रोल रूम में काम कर रहे डॉक्टरों व कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नजर आई।
गौरतलब है कि देश में हुए कोरोना के आगमन के बाद से ही कलेक्ट्रेट में कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए स्थापित किया गया कोविड-19 कंट्रोल रूम उसी समय से कोरोना के विस्तार को नियंत्रित करने को लेकर काम कर रहा है। उसी समय से ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सुबह, दोपहर और शाम यानि तीनों समय कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करती है और कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए पूरे दिन की कोविड की अपडेट भी कर्मचारियों से लेती है।