DM ने किया चौपाल का आयोजन- गांववासियों ने बताई समस्या

जिलाधिकारी ने लेखपाल व सचिव के दिन फिक्स कर रोस्टर के अनुसार बैठने के निर्देश तहसीलदार शामली को दिए

Update: 2023-01-06 16:12 GMT

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज विकासखंड थाना भवन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कैड़ी में चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम के विकास कार्यों यथा ग्राम निधि से कराए गए कार्य, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास आदि कार्यों का एक सुर में गांव वालों से सत्यापन कराया गया। आयोजित चौपाल के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा मुख्य रूप से गांव में 20,000 की आबादी होने के बावजूद भी बैंक की स्थापना ना होने, एएनएम सेंटर, जलभराव, लेखपाल व सचिव का समय निर्धारण, अंडर पास, गन्ना भुगतान, आवारा पशु आदि की समस्या बताई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लेखपाल व सचिव के दिन फिक्स कर रोस्टर के अनुसार बैठने के निर्देश तहसीलदार शामली को दिए। आवारा पशु के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अभियान चलाकर गौशाला में भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि पशुओं को ना छोड़े उनकी सेवा करें।बैंक की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रपोजल भेजा जाएगा।गन्ना भुगतान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में सर्वे कर पेंशन, आवास, के पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जाए ताकि उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल को तालाब चकरोड पर आदि से अवैध कब्जा हटाए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के आदमी को तहसीलों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए सरकार द्वारा गांव में ही पंचायत सहायक के माध्यम से पेंशन आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाये और उन को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का नयी लहर अन्य राज्यों में देखने को मिल रही है। इसलिए सभी कोरोना के नियमों का पालन करें। चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गांव में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए नाला निर्माण का निरीक्षण किया।इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा गांव में पड़ी खाली भूमि पर बारात घर बनाने की मांग की गई जिसके लिए संबंधित से कहा गया।आयोजित चौपाल के अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा ठाकुर राजपाल, जयप्रकाश, श्री सुरेंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य गुलफान, और ठाकुर जगदीश को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।आयोजित चौपाल के अवसर पर जिला विकास अधिकारी शलैन व्यास, डिप्टी कलेक्टर प्रतिक्षा सिंह, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह,अजय कुमार खंड विकास अधिकारी, सहित ग्राम प्रधान सचिव आदि के अलावा भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News