DM ने छबील का आयोजन कर बांटा मीठा शरबत
आज कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मीठे शरबत की छबील का आयोजन किया गया;
शामली। भीषण ग्रीष्म प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मीठे शरबत की छबील का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा स्वयं स्टाल में उपस्थित होकर जन सामान्य में मीठे शरबत का वितरण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह के अलावा कलेक्ट्रेट एवं तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वयं कार्यालय में आने वाले जन सामान्य एवं आगंतुकों को मीठे शरबत का वितरण किया गया। जिसकी जन सामान्य एवं आगंतुकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।