DM ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए यह निर्देश
कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी दफ्तर में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज जनसुनवाई के अंतर्गत जनता जर्नादन की समस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जिले भर के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और अफसरों के माध्यम से अनेक समस्याओं का निस्तारण कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं का ससमय निस्तारण करने और जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी दफ्तर में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज जनसुनवाई के अंतर्गत जनता जर्नादन की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी के जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि पर कब्जे, पेेंशन और राशन कार्ड के साथ साथ साफ-सफाई आदि से सम्बंधित शिकायतो को डीएम द्वारा पूरी गंभीरता पूर्वक सुना गया। आमजनमानस की ओर से रखी गई समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सौंपी गई शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नही जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में ससमय जनसुनवाई का आयोजित करना सुनिश्चित करे।
उल्लेखनीय है कि शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन सर्वप्रथम अपने कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है, जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।