DM ने किया ध्वजारोहण - गुडवर्क करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय एवं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया

Update: 2022-01-26 12:41 GMT

मुजफ्फरनगर। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय एवं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर हुए राष्ट्रगान के बाद डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय महापर्व की शुभकामनाएं दी।  हुए 


बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जानसठ कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सुनील कसाना को रात्रि चेकिंग के दौरान अपनी टीम के साथ टॉप टेन अपराधी को मादक पदार्थ के अलावा अवैध शस्त्र एवं होंडा सिटी कार तथा कंटेनर बरामद करने के लिए सम्मानित किया।


भोपा थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह राठी को एक करोड रुपए की अवैध धनराशि जमा कराने पर सम्मानित किया गया। रतनपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल राजीव यादव को सठेडी गंग नहर में कूदी महिला को अपनी जान पर खेलते हुए अदम्य साहस के साथ उसे सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाने, शाहपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार को पॉक्सो एक्ट तथा दहेज अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास के अलावा जुर्माने की सजा करने, फुगाना थाने पर तैनात कांस्टेबल राहुल मलिक को बतौर पैरोकार छह अभियुक्तों को गैंगस्टर एवं अटेम्ट टू मर्डर केस में आजीवन कारावास एवं जुर्माने की सजा कराने, भोपा थाने पर तैनात नवाब सिंह को बतौर पैरोकार तीन अभियुक्त को धारा 376 एवं पॉक्सों अधिनियम के अंतर्गत 10 वर्ष के कारावास एवं जुर्माने की सजा कराने, थाना पुरकाजी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को लूट, हत्या और महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा कराने में प्रभावी पैरवी करने, थाना नई मंडी पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक मलिक को लूट, हत्या व महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को आजीवन कारावास एवं फांसी की सजा कराने में प्रभावी पैरवी कर भूमिका निभाने, थाना नई मंडी पर तैनात कांस्टेबल गौरव राठी को महिला संबंधी अपराधों एवं लूट, हत्या में संलिप्त अपराधियों को आजीवन कारावास एवं फांसी तक की सजा कराने में प्रभावी पैरवी करने पर सम्मानित किया गया ।

इसके साथ ही कोतवाली नगर में तैनात कांस्टेबल सचिन कुमार को अपराधों में संलिप्त रहे अपराधियों को आजीवन कारावास एवं फांसी तक की सजा कराने में प्रभावी पैरवी कर अहम भूमिका निभाने, थाना खतौली पर तैनात उपनिरीक्षक नीरज एवं कांस्टेबल अनीश को बतौर पैरोकार थाना खतौली के शराब माफियाओं से संबंधित उच्च न्यायालय प्रयागराज के समक्ष सत्य तथ्य रखने तथा पुलिस का पक्ष मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाने, थाना नई मंडी पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल प्रीति एवं अंशु तथा चालक नवाब को ग्राम अलमासपुर में एक लड़के द्वारा हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने के मामले में पीड़ित को 6 मिनट में अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने, थाना भोपा पर तैनात हेड कांस्टेबल मदनपाल, कांस्टेबल सत्येंद्र एवं चालक होमगार्ड अरविंद को ग्राम रूढ़कली में अपनी पत्नी को मारने जा रहे व्यक्ति से 5 मिनट में पहुंच कर असलहे को अपने कब्जे में लेकर पत्नी की जान बचाने पर सम्मानित किया गया ।

थाना सिखेड़ा पर तैनात हेड कांस्टेबल राकेश कुमार एवं चालक होमगार्ड शिवकुमार को सिखेड़ा नहर पुल से आत्महत्या के लिए कूदी महिला को नहर से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाने, थाना ककरौली पर तैनात कांस्टेबल जयविधि राठी एवं भारत भूषण तथा चालक होमगार्ड कर्मवीर को गश्त के दौरान जंगल में घूमती मिली लावारिस बच्ची को उसके माता-पिता तक सकुशल पहुंचाने, थाना भोपा पर तैनात हेड कांस्टेबल श्यामलाल एवं कांस्टेबल सुनील कुमार तथा चालक पंकज कुमार को भोपा के पास हार्टअटैक से पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने, थाना नई मंडी पर तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार तथा चालक होमगार्ड नितिन को ग्राम जटवाड़ा के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति जो खाना नहीं मिलने के कारण मूर्छित अवस्था में था, उसे भोजन तथा कपड़े इत्यादि प्रदान कर उसे शुक्रताल आश्रम में पहुंचा कर उसकी जान बचाने के लिए सम्मानित किया।





Tags:    

Similar News