निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर DM हुए नाराज,दिये वेतन कटौती के निर्देश
जिलाधिकारी ने धौलाना तहसील का निरीक्षण करने के दौरान अनुपस्थित मिले आबकारी निरीक्षक का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
हापुड। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने धौलाना तहसील का निरीक्षण करने के दौरान अनुपस्थित मिले आबकारी निरीक्षक का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। उनके कक्ष पर ताला लगा हुआ पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर काम करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह अपने लाव लश्कर के साथ धौलाना तहसील का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिस समय जिलाधिकारी तहसील के कार्यालयों में निरीक्षण करते हुए घूम रहे थे तो आबकारी निरीक्षक के कार्यालय का ताला लगा हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने साथ चल रहे अधीनस्थों से आबकारी निरीक्षक के अनुपस्थित होने पर पूछताछ की और उनके ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने पर गहरी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले आबकारी निरीक्षक का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के पत्रावलियों अव्यवस्थित रखरखाव पर नाराजगी जताई और वादों का निस्तारण समय से किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बुरी तरह से लचर पाई गई। जिसके लिए डीएम ने तहसील अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि सभी को स्वच्छता पसंद है लेकिन जिस तरह से तहसील में गंदगी के अंबार लगे हैं, उससे पता चल रहा है कि तहसील के कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से लापरवाह हैं।
जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मत्स्य पालकों का पट्टा मछुआरों एवं निषाद समुदाय के लोगों को ही प्राथमिकता के साथ आवंटित किया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी गांव खेड़ा में खोले गए गृह गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां पर गेहूं की मापने वाले यंत्र की डिस्प्ले खराब पाई गई जिस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने डिस्प्ले ठीक कराने के निर्देश दिए और कहा ईमानदारी के साथ केंद्र पर आए किसान का समूचा गेहूं खरीदा जाए