DM ने उद्यमियो की समस्याओ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन सहित उद्यमी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-10-16 16:00 GMT
DM ने उद्यमियो की समस्याओ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एकल खिडकी योजना/निवेश मित्र योजना की समीक्षा की गई, जिसमें श्रम विभाग, एक्साइज विभाग, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, अग्निशमन एवं सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनओ, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व संधावली रेलवे अंडर पास, यूपीसीडा आदि पर गहन समीक्षाा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियो को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियो ने सडको के गड्ढे सम्बन्धी समस्याओ से भी अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने ई-एक्सन पी0डब्लू0डी0 को समस्या के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये। बैठक में औद्योगिक संगठनों द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं बिजली विभाग से सम्बन्धित अन्य समस्यायें भी प्रस्तुत की गयी। उन्होने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करे कि उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन सहित उद्यमी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News