DM ने की अफसरों संग मीटिंग - चुनाव को लेकर रहें चौकन्ना

Update: 2023-04-19 15:56 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को जनपद के दो नगर पालिका परिषद सहित 08 नगर पंचायत में सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक की गई।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्वाचन डयूटी में लगाये गये सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार जनपद के दो नगर पालिका परिषद एवं 08 नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। इसमें निर्वाचन डयूटी में लगाये जाने वाले सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन डयूटी के अनुसार पूरी संवेदनशीलता, सतर्कता एवं सक्रियता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्यरत रहते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों से सही, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की आप लोगों की जिम्मेदारी होती है इसके साथ ही साथ समय-समय पर चुनाव संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कहीं पर कोई बाधा आती है तो उसकी तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाए आप लोग सभी बूथों का भ्रमण करले, जिसमें पेयजल, विद्युत, छाया,रैम्प, शौचालय,साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को देख लिया जाए अगर कहीं पर कोई कमी है तो संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर निस्तारण कराया जाए, जिस दिन पोलिंग पार्टियां रवाना हो तो वह समय से पहुंच जाएं तथा मतदान समाप्ति के बाद समय से मतपेटिका स्ट्रांग रूम पर जमा कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Similar News