जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की हुई बैठक
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आहूत की गयी।
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आहूत की गयी।
आज दिनांक 23.09.2022 को कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अन्जू चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशानुरुप प्रत्येक जिले में पर्यटन के केन्द्र विकसित कर उनका जीर्णोद्वार करते हुए ऐसे स्थानो का राष्ट्रीय स्तर में प्रचार प्रसार कराते हुए टूरिज्म क्षेत्र की अपार संभावनओं को अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान है जिसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी को अध्यक्ष एवं पर्यटक अधिकारी को सचिव नियुक्त किया गया है तथा अन्य संबंधित सदस्य इस परिषद के सदस्य होंगें।
परिषद की प्रथम बैठक में जनपद के समृद्व सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्द्वन के उद्देश्य से आम जन-मानस को जोडना, स्थापना दिवस को भव्य रुप से आयोजित कराने हेतु एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-रागिनी, नृत्य एवं अन्य विधाओं के कलाकारो का मंचन आयोजन, जनपद के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत हेतु नये क्षेत्रों की पहचान करना, जनपद मे युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किया जाना, टूरिज्म वेबसाईट, 27 सितम्बर विश्व पर्यटन दिवस पर जनपद के स्कूलों में पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता कराये जाने तथा पर्यटन के दृष्टि से लैंड बैंक को चिन्हित किये जाने के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जनपद की पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहर प्राचीन पाण्डवकालीन माता मंदिर (शुक्रतीर्थ) के सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्वार तथा माता वाला मंदिर ग्राम बरवाला, ब्लॉक बघरा के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर परिषद के ओर से पर्यटन निदेशालय, उ0प्र0 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के लोक कलाकारो का चयन कर उनको कला प्रदर्शन करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाये, उसके लिए नुमाईश प्रदर्शनी एवं जनपद में विभिन्न अवसरो पर होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे कलाकारों का उपयुक्त स्थान दिलाया जा सकता है।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्थापना दिवस एवं पर्यटन दिवस पर समस्त स्कूलों में पर्यटन दिवस की थीम पर पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाए एवं बच्चों के माध्यम से जागरुकता के कार्यक्रम कराये जायें। साथ ही जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद के सांस्कृतिक विरासत स्थलों एवं पर्यटन को बढावा देने वाले कार्यो के प्रचार प्रसार एवं प्रेजेंटेशन हेतु वेबसाईट बनाये जाने के निर्देश दिये।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।