जिला गन्ना अधिकारी ने सुनी किसानों की समस्या - निस्तारण का दिया भरोसा
जिला गन्ना अधिकारी आर0डी0 द्विवेदी ने अपने कार्यालय में किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने का भरोसा दिलाया है।
लखनऊ। जिला गन्ना अधिकारी आर0डी0 द्विवेदी ने अपने कार्यालय में किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने का भरोसा दिलाया है।
आज दिनांक 05.09.2022 को डॉ0 आर0डी0 द्विवेदी जिला गन्ना अधिकारी, मुज़फ्फरनगर की अध्यक्षता मेें जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के दौरान सहकारी चीनी मिल मोरना क्षेत्र के ग्राम रहकड़ा से आये किसानों द्वारा यह मांग की गई कि उनके ग्राम के किसानों द्वारा मोरना मिल के गेट पर अपने गन्ने की आपूर्ति करते हैं, इसलिए आगामी पेराई सत्र 2022-23 में भी ग्राम रहकड़ा के किसानों को चीनी मिल मोरना के गेट पर ही गन्ने की आपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाय। किसानों को अवगत कराया गया कि गन्ना सुरक्षण का अधिकार गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश में निहित है। जनपद की अधीनस्थ गन्ना/चीनी मिल समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर गन्ना आयुक्त द्वारा विचारण किया जाता है, इस प्रकरण को भी गन्ना आयुक्त के संज्ञान में लाया जाएगा। उपस्थित किसानों में गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन सुदेश लाला, जयपाल सिंह, नरेन्द्र कुमार आदि रहे।