भव्य तरिके से होगा जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन- जिलाधिकारी

प्रेस वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस सफल प्रेस वार्ता के लिए जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार ने पत्रकार बंधुओ को बधाई दी

Update: 2021-12-09 14:55 GMT

मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारी व पत्रकार बंधुओ सहित सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगो के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।


उसके उपरान्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर में आगामी 10 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित सभी योजनाओं का विस्तार के साथ डिस्प्ले भी किया जाएगा एवं आम जनमानस के मनोरंजन के लिए भी स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में शांति व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले परिवारों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रदर्शनी शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकार बंधुओ से सहयोग करने की अपील की कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार प्रमुखता के साथ किया जाए ताकि आम जनमानस लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का भी संपूर्ण रुप से पालन किया जाए। जितने बड़े प्रोग्राम होंगे उनका आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज मुजफ्फरनगर के भव्य मैदान में कराया जाएगा और अन्य कार्यक्रम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होंगे। इस दौरान पत्रकार बंधुओं ने भी कई सुझाव दिए जिनका स्वागत जिलाधिकारी ने किया। और उन्होने कहा कि हर हालत में कानून एवं व्यवस्था को बहाल रखते हुए संपूर्ण सुरक्षित वातावरण में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पत्रकार बंधुओ ने बढ-चढ कर भाग लिया।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी को सुरक्षित वातावरण में बेहतर वातावरण में संपन्न कराने के लिए निरंतर परिश्रम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी की प्रेस वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस सफल प्रेस वार्ता के लिए जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार ने पत्रकार बंधुओ को बधाई दी।

उद्घाटन की रूपरेखा- जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद एवं माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार डाॅक्टर संजीव कुमार बालियान के कर कमलों द्वारा 10 दिसंबर 2021 की शाम 5ः00 बजे किया जाएगा।

नुमाइश पंडाल में उद्घाटन समारोह होगा विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग उ0प्र0 सरकार कपिल देव अग्रवाल रहेंगे।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल के मंडल आयुक्त लोकेश एम द्वारा की जाएगी।

इस अवसर पर विशिष्ट आमंत्रित अतिथिगण के रूप में माननीय विधायक बुढाना उमेश मलिक और माननीय विधायक पुरकाजी प्रमोद उटवाल एवं माननीय विधायक खतौली विक्रम सिंह सैनी एवं माननीय विधायक मीरापुर अवतार सिंह भड़ाना और भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को आमंत्रित किया गया है।

सम्मानित अतिथि के रूप में माननीय सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग उत्तर प्रदेश जगदीश पांचाल एवं माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर वीरपाल निरवाल एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन अंजू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं प्रदर्शनी प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के भव्य उद्घाटन समारोह की समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्टेªट अनूप कुमार एंव पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।



Tags:    

Similar News