डीजीपी प्रवीण सूद संभालेंगे सीबीआई डायरेक्टर का कार्यभार

केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए गए आईपीएस अफसर इस पद पर 2 साल तक रहेंगे।

Update: 2023-05-14 10:53 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अफसर कर्नाटक के डीजीपी को सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए गए आईपीएस अफसर इस पद पर 2 साल तक रहेंगे।

रविवार को कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया ह। 1986 बैच के आईपीएस अफसर प्रवीण सूद सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है, अब उनके स्थान पर अगले 2 साल के लिए डायरेक्टर के पद को संभालेंगे।

गौरतलब तथ्य यह भी है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज सीबीआई के डायरेक्टर नियुक्त किए गए डीजीपी को नालायक तक कह दिया थ। 14 मार्च को दिए बयान में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि राज्य के डीजीपी अपने पद पर बने रहने के लायक नहीं है। 3 साल से कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद राज्य में भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर 25 केस दर्ज किए हैं लेकिन एक भी मामला ऐसा नहीं है जिसमें भाजपा नेताओं की नामजदगी की गई हो।

Tags:    

Similar News