विकास प्राधिकरण ने 67 बीघा जमीन में हो रही अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा 67 बीघा जमीन में अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को मंसूरपुर में ध्वस्त किया गया।

Update: 2023-08-22 12:56 GMT

मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण विकास क्षेत्र मुज़फ्फरनगर क्षेत्रान्तर्गत कुल क्षेत्रफल 67 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र मुज़फ्फरनगर क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी एंव उपाध्यक्ष अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा उप जिलाधिकारी खतौली‚ थाना प्रभारी मन्सूरपुर अखिल चौधरी व स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 22.08.2023 को संदीप पुत्र तिलकराम व अन्य द्वारा एनएच 58 डीएवी कॉलेज के सामने मुज़फ्फरनगर मे लगभग 40 बीघा भूमि सुनील चौधरी व अन्य द्वारा एनएच 58 डिस्टलरी के सामने थाना मन्सूरपुर की लगभग 27 बीघा कुल क्षेत्रफल 67 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 02 स्थलों पर लगभग कुल 67 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, हरिशंकर गौतम, अवर अभियन्ता, के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर व प्राधिकरण स्टाफ भी उपस्थित रहे।  



 


Tags:    

Similar News