SDM के तबादले की मांग, हड़ताल पर गये अधिवक्ता

एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर तहसील के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गये हैं।;

Update: 2021-03-12 08:28 GMT

भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के भदोही एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर तहसील के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गये हैं।

भदोही तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एसडीएम भदोही कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।


अधिवक्ताओं ने आज प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि भदोही तहसील भ्रष्टाचार का अड्डा बना गया है। आऊटसाइडर व दलालों की वजह से फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम भदोही का तबादला नहीं हो जाता। तब तक हड़ताल व प्रदर्शन जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News