पांव पसारता कोरोना-डीएम भी हुए कोरोना संक्रमित-उपाध्यक्ष को प्रभार

चारों तरफ अपने पांव पसार रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर जिला अधिकारी भी कोरोना पाॅजीटिव हो गए हैं

Update: 2021-04-25 06:30 GMT

गाजियाबाद। चारों तरफ अपने पांव पसार रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर जिला अधिकारी भी कोरोना पाॅजीटिव हो गए हैं। कराई गई जांच की रिपोर्ट आने के बाद उसमें पॉजिटिव पाए जाने पर डीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

रविवार को जनपद के जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बीते दिनों कराई गई कोरोना की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद जिलाधिकारी होम आइसोलेशन में चले गए हैं। जिसके चलते गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को जनपद का कार्यवाहक जिला अधिकारी बनाया गया है। टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद डीएम ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। जिलाधिकारी आवास सूत्रों ने रविवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देशभर के सभी राज्यों में चारों तरफ अपने पांव फैला रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे इलाके भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए हैं। जिसके चलते रोजाना कराई जा रही जांच में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित मिल रहे हैं।



 


Tags:    

Similar News