DM का हुक्म- गांव जाकर सामुदायिक भवन में बच्चों को ज्ञान देंगे शिक्षक

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने शिक्षकों को गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2022-08-27 14:52 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक उफनते नाले को पार कर बच्चों के स्कूल जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने शिक्षकों को गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

जिले के मानपुर जनपद के सरसवाही हायर सेकंडरी स्कूल में उफनाते नाले को ग्रामीण बच्चों द्वारा पार कर स्कूल जाने का वीडियो कुछ दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर बांधवगढ़ मार्ग के समीप स्थित ग्राम सरसवाही स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में आसपास के दर्जन भर गांवों के बच्चे पढ़ने जाते हैं।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले के संज्ञान में आते ही तत्काल बच्चों के नदी पार करने पर रोक लगा दी। उन्होंने शिक्षकों को गांव स्थित सामुदायिक भवन में जाकर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने बताया कि प्रभावित गांवों के बच्चों के स्कूल आने का सुरक्षित मार्ग है, परंतु उसकी दूरी अधिक होने के कारण वे वैकल्पिक कम दूरी का मार्ग तय करते हैं, जिसमें बरुहा नाला पड़ता है। इसे पार करने पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।

प्रभावित गांवों के आवागमन हेतु बरुहा नाला पर पुल बनाया गया था जो ग्रामीणों के अनुसार पांच वर्ष पहले पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में लोग नाले को पार करके ही सरसवाही ग्राम होकर उमरिया जिला मुख्यालय पर आते और जाते हैं।

एक सप्ताह पूर्व जिले में लगातार बारिश से दो लोगों की मौत नदी में बह जाने से हो गई थी। इनमें एक बालक भी शामिल था, जिसका शव अब तक नहीं मिला है।

वार्ता

Tags:    

Similar News