कलेक्टर ने किया विद्यालय निरीक्षण- व्यवस्थाएं देख प्रसन्नता की व्यक्त

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को विद्यालय मे सभी शिक्षक अपनी कक्षाओं मे पढ़ाते मिलें।

Update: 2023-10-21 16:45 GMT

शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया मौके पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को विद्यालय मे सभी शिक्षक अपनी कक्षाओं मे पढ़ाते मिलें।

जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों का शैक्षिक स्तर जांचा। निरीक्षण के समय कक्षा 05 की छात्रा जैनब से पूछा की कहानी छोटी दुल्हन से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है? छात्रा ने बताया की अभी उसकी उम्र पढ़ने की है पढ़ने की उम्र में बच्चों की शादी नहीं करनी चाहिए। उसका जवाब सुनकर जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कु० कोमल व एस0आर0जी0 सुनील तोमर ने उसका मनोबल बढ़ाया। वही कक्षा 04 के छात्र सन्नी व कक्षा 03 के बच्चे लक्ष्य से पढ़कर सुना गया। इसके साथ ही कक्षा 02 की छात्रा अर्शी व कक्षा 01 की लाइबा और हमजा से बोर्ड पर पढ़कर सुना गया। निरीक्षण में सभी कक्षाओं का शैक्षिक स्तर देख जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी बहुत खुश हुए। बच्चों को फूल देकर उनका मनोबल बढ़ाया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को रसोईघर मे मिड-डे मिल के अनुसार खाना बनता हुआ मिला।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रसोईघर मे तुरन्त एक एडजस्ट फैन लगाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कैराना को दिये। साथ ही उन्होंने विद्यालय की सफाई व्यवस्था को जांचा गया जो बेहतर मिली। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को विद्यालय में साफ सफाई हेतु एक सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाई जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने शौचालय की साफ सफाई आदि व्यवस्था को भी देखा।प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया की कक्षा कक्ष के लिए जो पैसा मिला था उसी मे हमने स्टोर, फर्श भी बनवाया है। निरीक्षण के समय विद्यालय की शैक्षिक गुणवता, अनुशासन, सफाई व्यवस्था कक्षा कक्षों के अंदर का टी0 एल0 एम्0 आदि सब देख प्रसन्नता व्यक्त की ओर इसी तरह बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली कु0 कोमल,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कैराना और एस० आर० जी० सुनील आदि उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News