मतगणना को लेकर कलेक्टर और कप्तान की मीटिंग- प्रत्याशियों को बताये नियम
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के उम्मीदवार व प्रतिनिधियों तथा रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।;
मुजफ्फरनगर। कलेक्टर और कप्तान ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर मीटिंग में सभी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को अवगत करा दिया है कि मतगणना शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से होगी।
अवगत कराना है कि दिनांक 10 मार्च 2022 में होने वाली मतगणना को जनपद में शांतिपूर्ण, सकुशल व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के उम्मीदवार व प्रतिनिधियों तथा रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।
मीटिंग के दौरान सभी उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि बिना आई0डी0 कार्ड के मतगणना स्थल में प्रवेश वर्जित रहेगा, मतगणना के बाद विजय जुलूस व आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा, मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैमरा लेकर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इनके साथ ही अन्य आदेश-निर्दशों से भी अवगत कराया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समस्त प्रक्रियाओं को समय बद्ध तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।