कलेक्टर ने अफसरों संग सर्द रात में जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने खुद अपने हाथों में कमान ले ली
मुज़फ्फर नगर । जनपद मेें लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने खुद अपने हाथों में कमान ले ली है। गुरुवार की रात जिलाधिकारी ने अफसरों की टीम के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल देते हुए अधिकारियों को इसके लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने देर रात अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा व अन्य अधिकारियों के साथ शिवचौक पहुंच कर मुसाफिरों, रिक्शा चालकों व वृद्धों को कंबल बांटे एवं उनको सर्दी से बचाव तथा रात गुजारने हेतु आश्रय स्थल रैन बसेरों में रुकने के संबंध में जानकारी प्रदान की।
अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के मद्देनजर निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाए जाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन के निकट स्थित स्थायी रैन बसेरे का भी जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने निरीक्षण कर निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप रैन बसेरे में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में निवास कर रहे व्यक्तियो से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने शीतलहर के दृष्टिगत मानक के अनुसार अलाव का प्रबंध कराये जाने का भी निर्देश दिया। शिवचौक पर कंबल वितरण के बाद एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व नगर पालिका के अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को कंबल बांटे।