लापरवाही पर सफाई नायक और कर्मचारी निलंबित

एसडीएम जीत सिंह राय ने लापरवाही मिलने पर सफाई नायक और एक सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है।

Update: 2023-02-09 15:31 GMT

खतौली। नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। एसडीएम जीत सिंह राय ने लापरवाही मिलने पर सफाई नायक और एक सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। जाम से मुक्ति के लिए ई-रिक्शा के लिए चार जोन बनाए गए हैं।

एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी नगर में घूमकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के फोटो खींचकर अगले दिन शमन शुल्क का नोटिस देंगे। इसके अलावा नगर में सरकारी संपत्ति पर कोई भी बैनर नहीं लगाएगा। पोस्टर और फ्लेक्स के फोटो खींचकर समन शुल्क का नोटिस जारी किया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को फ्लेक्स लगाना है, तो वह नगर पालिका से अनुमति लेकर शमन शुल्क जमा करेंगे। फ्लेक्स पर समय अवधि भी अंकित की जाएगी।

इसके अलावा नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ई-रिक्शा चालकों के लिए चार वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। वहीं पर ई-रिक्शा खड़ी होंगी। अन्यत्र स्थान पर ई-रिक्शा खड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। नगरपालिका कर्मचारियों कि ड्यूटी चेक की जा रही है। कार्य में लापरवाही करने वाले पालिका कर्मचारियों खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News