डीलर की शिकायत पर CBI छापा- अधिकारी अरेस्ट

छापा मार कर जूनियर असिस्टेंट को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया। वह मंझकोट तहसील का रहना वाला है।

Update: 2020-10-21 12:45 GMT

जम्मू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बुधवार को को बताया 'एक राशन डीलर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मंझकोट स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के तहसील आपूर्ति अधिकारी (टीएसओ) के कार्यालय में कार्यरत एक जूनियर असिस्टेंट ने मंगलवार को उनके खाते में आये वाहन शुल्क के पैसों में से 22500 रुपये की कमीशन मांगी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुये टीएसओ कार्यालय में छापा मार कर जूनियर असिस्टेंट शादाब हुसैन को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया। वह मंझकोट तहसील का रहना वाला है।

मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिये आरोपी को अदालत में भी पेश किया गया है।

Tags:    

Similar News